हैदराबाद। काछी कुशवाहा समाज हैदराबाद (तेलंगाना) के प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक नेशनल बी.सी. वेलपेâयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री आर. कृष्णय्या के साथ उनके कार्यालय विद्यानगर, हैदराबाद में संपन्न हुई। बैठक में बी.सी. जाती और कुशवाहा समाज की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। देश की आजादी के बाद और उससे पहले कुशवाहा (काछी, कोयरी, कछवाहा, मौर्य, शाक्य, महतो, सैनी, वर्मा आदि) समाज के परिवार और शिक्षित नवयुवक (लड़के-लड़कियों) कई वंâपनियों में काम करने के लिए हजारों की संख्या में हैदराबाद (तेलंगाना) आए और आज विडिमेटला, सनतनगर, गोशामहल, गंडपेट, मल्लपुर, एच.एम.टी., बालानगर, जगतगिरि गुड्डा आदि अनेक क्षेत्रों में अपना जीवनयापन कर रहे है। नेशलन बी.सी. वेलपेâयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री आर. कृष्णाय्या ने बैठक में कहा कि देश के किसी भी प्रांत से तेलंगाना में आकर बसने वाले सभी कुशवाहों को तेलंगाना के हर एम.आर.ओ. से बातचीत करके बिना किसी कठिनाई के निश्चिित रूप से बी.सी. प्रमाण-पत्र दिलवाने का आवश्वास दिया हे।
काछी कुशवाहा समाज हैदराबाद (तेलंगाना) के अध्यक्ष अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के कार्यकारिणी सदस्य, जातीय एम.बी.सी. कल्याण संस्था तेलंगाना के उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति श्री गंनालाल कुशवाहा ने समाज के सभी सदस्यों से समाज के विकास और इसकी उन्नति में सहयोग और योगदान देने की अपील की है। उन्होंने आगे बताया कि समाज की एक परिचय निर्देशिका का प्रकाशन भी किया जा रहा हे। जिसका कार्य आरंभ हो चुका है। परिचय निर्देशिका में परिवार के मुख्या का चित्र और परिवार की जानकारी, मोबाइल नंबर और पूरा डाक पता प्रकाशित किया जा रहा है। श्री गेनालाल (मोबाईल नंबर ९१०००२९७७०) ने समाज के सभी सदस्यों से जिन्होंने अब तक अपना परिचय पत्र भर कर नहीं भेजा है संपर्वâ स्थापित करने और सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया है। समाज के महासचिव श्री प्रमोद कुमार सिंह (मोबाईल नंबर ७९८९७४७७९५) और संयुक्त सचिव श्री अजय कुमार सिंह (मोबाइल नं. ९६४०२१७०६५ ने भी समाज के सभी सदस्यों से अपनी एकजुटता बनाए रखने तथा समाज के सदस्यों को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया हैं।