ललितपुर! अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वाधान में जिला ललितपुर के ग्राम बार मे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सर्वजातीय आदर्श विवाह मेला महोत्सव का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के संरक्षक एवं ललितपुर के सदर विधायक श्री रामरतन सिंह कुशवाहा जी ने की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी वर्मा जी बिहार ,विशिष्ट अतिथि- महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री नारायण सिंह कुशवाहा जी विदिशा ,राष्ट्रीय महामंत्री अधिवक्ता अर्जुन पटेल सागर ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती शकुंतला कुशवाहा जी ,सांसद जी की प्रतिनिधि उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शर्मा जी प्रमुख रूप से शामिल हुए ,सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी वर्मा जी ने दांपत्य सूत्र में बंधे सभी 47 नव युगल जोड़ों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समय एवं धन दोनों की बचत होती है समारोह के मुख्य आयोजक विधायक श्री राम रतन सिंह कुशवाहा जी एवं समस्त आयोजन समिति
बधाई
के पात्र हैं समारोह को विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित किया एवं महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हर हर महादेव के जयकारों से ग्राम बार गुंजायमान हो गया । आयोजन समिति ने सभी नव युगल जोड़ों को विवाह सामग्री प्रदान की सांसद जी की तरफ से ₹51000 की नकद राशि प्रदान की गई । सभी अतिथियों को आयोजन समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मान किया गया । कार्यक्रम में सागर जिले से कुशवाहा महासभा के जिला महामंत्री कैप्टन राजकुमार पटेल कुशवाहा समाज संगठन सागर के युवा जिला अध्यक्ष खूबसिंह कुशवाहा खिमलासा ,ग्राम मोठी के अध्यक्ष कोमल पटेल, कमलेश पटेल मालथौन, शामिल हुए सभी अतिथियों का स्वागत अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा जिला ललितपुर के अध्यक्ष भजनलाल कुशवाहा ,आयोजन समिति के अध्यक्ष रामलाल कुशवाहा, भरत कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदी ने किया ।समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण एवं बहुत अधिक संख्या में कुशवाहा बंधु शामिल हुए